अगर कोई शरारती तत्व धार्मिक क्रिया में बाधा पहुंचाते हैं तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी - अजय सिंह 

उत्तराखण्ड, 12 मई - हरिद्वार SSP अजय सिंह ने कहा कि उच्च न्यायालय के माध्यम से पता चला कि एक मध्य प्रदेश की महिला द्वारा कलियर क्षेत्र में नमाज़ अदा करने की अनुमति मांगी गई है और उनको भय था कि कहीं उनको रोका न जाए। इस पर आदेश अभी लंबित है और एक बार आदेश आने के बाद इस पर गहनता से परीक्षण कर पालन किया जाएगा। स्थानीय SHO को सुरक्षा देने के लिए निर्देशित किया गया है। अगर कोई शरारती तत्व धार्मिक क्रिया में बाधा पहुंचाते हैं तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।