मैंने महाराष्ट्र में 12,000 करोड़ के पालकी मार्केट का निर्माण किया - नितिन गडकरी
नई दिल्ली, 31 मई - केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मुझे महसूस होता है कि हमारा देश ऐसा है जहां विशेष रूप से हिंदू समाज के जो मंदिर हैं वहां स्वच्छता नहीं होती। वहां धर्मशालाएं अच्छी नहीं होती। मैं विदेशों में गया वहां के गुरुद्वारा, मस्जिद, गिरजाघरों में देखा वहां के वातावरण देख मुझे लगता था कि हमारे श्रद्धा के स्थान अच्छे होने चाहिए। मुझे जब मौका मिला तो मैंने महाराष्ट्र में 12,000 करोड़ के पालकी मार्केट का निर्माण किया।