'अजीत' के पक्ष में सड़कों पर उतरे लोग

श्री मुक्तसर साहिब, 3 जून (रणजीत सिंह ढिल्लों)- आज श्री मुक्तसर साहिब में शिरोमणि अकाली दल व अन्य समाज सेवी संगठनो ने संयुक्त रूप से कोटकपुरा रोड पर भगवंत मान सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर मार्च निकाला। इस मौके पर वरिष्ठ अकाली नेता जगजीत सिंह हनी फत्तणवाला, जिला सचिव बिंदर गोनियाणा, बार्बर यूनियन के अध्यक्ष अमरीक सिंह सहित अन्य प्रवक्ताओं ने सम्बोधित करते हुए संस्था अजीत के सरकारी विज्ञापन बंद करने की आलोचना की और डॉ. हमदर्द को विजिलेंस विभाग के तहत तंग परेशान करने की भी निंदा की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता उनके साथ चट्टान की तरह खड़ी है।

#संस्था
#अजीत
# पक्ष
# सड़कों
# लोग