महिता में टांग में गोली मारकर पकड़ा लुटेरा
महिता, 12 सितम्बर - एस.एच.ओ थाना महिता ने अपनी टीम के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष नाके स्थापित किए थे। एक व्यक्ति स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर आया, जिसे पुलिस टीम ने चेकिंग के लिए रुकने को कहा लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की। एक गोली मोटरसाइकिल सवार के दाहिने पैर में घुटने के नीचे लगी और उसको काबू कर लिया गया।