"राहुल गांधी ना खुद पढ़ते हैं, ना समझते हैं:रवि शंकर प्रसाद


नई दिल्ली, 26 सितंबर - कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के OBC वाले बयान पर भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा, "राहुल गांधी ना खुद पढ़ते हैं, ना समझते हैं... आज OBC समाज के प्रधानमंत्री हैं। आज सबसे अधिक OBC के मंत्री केंद्रीय परिषद में हैं। सबसे अधिक OBC समाज के सांसद भाजपा के हैं... यह (सांसद) जो निर्णय लेते हैं वही निर्णय सचिव लागू करते हैं... राहुल गांधी को इतनी समझदारी होनी चाहिए कि नीति, निर्णय प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री आदि तय करते हैं और सचिव का काम उन निर्णय को लागू करने का होता है।"