भाजपा तेलंगाना के लोगों की पार्टी है- अमित शाह 

हैदराबाद, 20 नवंबर - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "KCR, ओवैसी की पार्टी और कांग्रेस, तीनों परिवारवादी पार्टियां हैं। ये तीनों पार्टियां 2G, 3G और 4G पार्टियां है।  2G का मतलब है 2 जेनरेशन, KCR और KTR, 3G का मतलब है  2 जेनरेशन, ओवैसी की पार्टी और 4G का मतलब है कांग्रेस पार्टी, जवाहर लाला नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और राहुल गांधी। भाजपा न  2G है, न 3G  है और न 4G है। भाजपा तेलंगाना के लोगों की पार्टी है।"

#भाजपा तेलंगाना के लोगों की पार्टी है- अमित शाह