सूरत की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग
सूरत(गुजरात), 29 नवंबर - गुजरात के सूरत सचिन GIDC क्षेत्र में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। अचानक लगी इस आग से इलाके में अफरा तफरी मच गयी है। आगजनी की घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की टीम ने पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है। आग पर काबू पाने की लगातार कोशिश की जा रही है लेकिन आग इतनी भीषण है कि इसमें अभी टाइम लग सकता है। फ़िलहाल इस आगजनी में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है और आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। अधिक जानकारी आने की प्रतीक्षा है।