अभिनेता रणदीप हुडा और लिन लैशराम की इंफाल में हुई शादी
इंफाल, 29 नवंबर - अभिनेता रणदीप हुडा और लिन लैशराम आज मणिपुर के इंफाल में पारंपरिक मीती विवाह समारोह में शादी के बंधन में बंध गए। उनकी शादी इंफाल के चुमथांग शनापुंग रिज़ॉर्ट में हुई हैं। तस्वीरों और वीडियो में वह अपने परिवार और रिश्तेदारों से घिरे नजर आए।