भुमना करुणाकर रेड्डी और नगर आयुक्त हरिता ने बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा
तिरूपति, 5 दिसंबर - टीटीडी के अध्यक्ष, तिरूपति के विधायक भुमना करुणाकर रेड्डी और नगर आयुक्त हरिता ने बारिश से प्रभावित जलभराव क्षेत्रों पुलावनी गुंटा और गोलावनी गुंटा क्षेत्र का जायजा लिया।