Tamil Nadu में जारी है बारिश का कहर
चेन्नई, 19 दिसंबर - भारत के दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में मौसम का प्रकोप जारी है। राज्य के तेनकासी, थूथुकुडी, तिरुवनेली और कन्याकुमारी के साथ-साथ कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। कोविलपट्टी और थूथुकुडी के इलाकों में 17 दिसंबर की सुबह से लगातार बारिश हो रही है। कुदरत की मार से स्थानीय लोगों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है।