क्रूड ऑयल और सुधरा : प्लास्टिक दाने में मंदी जारी

नई दिल्ली, 18 मार्च (एजेंसी): शनिवार को समाप्त हुए सप्ताह में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल में और सुधार हुआ। क्रूड ऑयल में हुए नवीनतम सुधार के बाद भी स्टॉकिस्टों और औद्योगिक क्षेत्रों की लिवाली कमजोर पड़ने से आलोच्य सप्ताह में प्लास्टिक दाने में मंदी जारी रही। स्थानीय थोक प्लास्टिक दाना बाजार में एसबीएस रंगीन 3 रुपए मंदा होकर 118 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया। इसके समर्थन में  शान (बायर), शान विदेशी, एसबीएस विदशी, (एलजी) रंगीन और ्रिस्टल रंगीन 2-2 रुपए मंदा होकर क्रमश: 108 रुपए, 117 रुपए, 113 रुपए, 153 रुपए तथा 98 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गया। इसकी सहानुभूति में एबीएस (बायर), एचआईपीएस (बी एएफएफ), रंगीन और एक्रेलिक 1-1 रुपए घटाकर क्रमश: 115 रुपए, 93 रुपए, 96 रुपए, और 122 रुपए प्रति किलोग्राम पर बोला गया। अंतर्राष्ट्रीय निवेशकों की लिवाली का समर्थन मजबूत ही बना होने से क्रूड ऑयल 0.13 डॉलर या 0.20 प्रतिशत और सुधरकर 62.25 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया।