आज से सबरीमाला मंदिर में होगी महिलाओं की एंट्री

नई दिल्ली,17 अक्तूबर - केरल में भारी तनाव के बीच सबरीमाला मंदिर के दरवाजे आज से सभी उम्र की महिलाओं के लिए खुल जाएंगे। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर आज से अमल शुरू हो जाएगा। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद मंदिर में महिलाओं की एंट्री हो पाएगी या नहीं, अभी ये कहना मुश्किल है, क्योंकि महिलाओं की एंट्री को लेकर अय्यप्पा के अनुयायी जबर्दस्त विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। इसे देखते हुए भारी तादाद में पुलिसबल की तैनाती की गई है। बता दें कि सबरीमाला में महिलाओं के प्रवेश को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया था। कोर्ट ने 10 से 50 साल की उम्र के बीच की महिलाओं के सबरीमाला मंदिर में प्रवेश पर लगाया गया प्रतिबंध हटा दिया है।