दिवाली के पटाखों ने दिल्ली में बिछाई धुंध की चादर

नई दिल्ली, 08 नवंबर - दिवाली के मौके पर दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ीं। दिल्ली-एनसीआर में लोगों ने जमकर आतिशबाजियां कीं और प्रदूषण की रत्ती भर भी परवान नहीं की। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-NCR में सिर्फ ग्रीन पटाखे चलाने और उसके लिए रात 8 से 10 बजे तक का ही समय दिया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिसकी वजह से दिवाली की अगली सुबह मौसम बेहद खराब हो गया और दिल्ली में प्रदूषण की वजह से धुंध की मोटी चादर बिछी दिखी। दिवाली के बाद आज सुबह दिल्ली की औसत हवा की गुणवत्ता 374 तक पहुंच गई है, जो बहुत ही खराब श्रेणी में आती है। कई जगह ये आंकड़ा 999 तक देखा गया जो खतरनाक से भी अधिक है।