अकाली दल के नये बने सरपंच पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हमला
शहना, 06 जनवरी - (सुरेश गोगी) - जिला बरनाला के शहना थाना अधीन आते गांव सुखपुरा मोड़ के अकाली दल से नये सरपंच बने गुरदेव सिंह मान पर अज्ञात व्यक्तियों ने गांव में ही तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। जिनको इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
#अकाली दल
#सरपंच
#अज्ञात व्यक्तियों
# हमला