मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित कराने के लिए जर्मनी ने की पहल

नई दिल्ली, 20 मार्च - जर्मनी ने जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकवादी घोषित करने के लिए पहल की है। राजनयिक सूत्रों ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी कि मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकवादी घोषित करने के लिए जर्मनी यूरोपीय यूनियन के सदस्य देशों के साथ बातचीत कर रहा है। राजनयिक सूत्रों के मुताबिक, अगर जर्मनी अपने प्रयास में कामयाब होता है तो यूरोपीय यूनियन के 28 देशों में मसूद अजहर की संपत्ति जब्त हो जाएगी और वह उन देशो की यात्रा नहीं कर पाएगा। हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चीन ने अड़ंगा लगाकर मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकवादी होने से रोक दिया था।