नवाज़ को इलाज के लिए मिली ज़मानत


इस्लामाबाद/अमृतसर, 26 मार्च (भाषा/सुरिंदर कोछड़़) : पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद देश के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को मंगलवार को चिकित्सीय आधार पर 6 सप्ताह के लिए ज़मानत देकर बड़ी राहत दी। शरीफ (69) पिछले साल दिसम्बर से जेल में बंद हैं। शरीफ को अल-अजीजिया स्टील मिल्स भ्रष्टाचार मामले में सात साल जेल की सज़ा हुई है। प्रधान न्यायाधीश आसिफ सईद खोसा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने एक संक्षिप्त आदेश में इलाज के लिए शरीफ को छह सप्ताह की जमानत दे दी। न्यायालय ने हालांकि इस दौरान उन्हें देश से बाहर नहीं जाने का आदेश भी दिया।