गुरुद्वारा साहिब में आग लगने से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरूप हुए अग्निभेंट

श्री चमकौर साहिब,16 अप्रैल - (जगमोहण सिंह नारंग) - आज प्रातःकाल 10 बजे के करीब गांव पिप्पलमाजरा के गुरुद्वारा सिंह सभा साहिब में बिजली का शार्ट सर्किट होने से लगी आग में श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के स्वरूप अग्निभेंट हो गए। इस संबंधी गुरुद्वारा साहिब की प्रबंधकीय कमेटी के प्रधान मेहर सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब का ग्रंथी ज्ञानी गुरमुख सिंह प्रातःकाल नितनेम करने के बाद में पीजीआई चला गया। इसके बाद गांव का एक व्यक्ति परमजीत सिंह भी पाठ करने के बाद दरबार साहिब के कमरे को बंद करके चला गया। उन्होंने बताया कि प्रातःकाल 10 बजे दरबार साहिब के अंदर से धुँआ निकलता देखकर लोग तुरंत मौके पर इकठ्ठा हुए और उन्होंने आग पर काबू पाया। उन्होंने कहा कि इस हादसे में पालकी साहिब में सुशोभित श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप और अन्य सारा सामान अग्निभेंट हो गया। हालांकि साथ ही बने सुख आसन वाले कमरे में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के दो स्वरूप बिल्कुल सुरक्षित हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय डीएसपी सुखजीत सिंह विर्क, थाने के सहायक थानेदार धर्मपाल चौधरी, राजिन्दर सिंह और शिरोमणि कमेटी की ओर से मैनेजर भाई नत्था सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इस मौके पर मैनेजर भाई नत्था सिंह ने कहा कि अग्निभेंट हुए महाराज के स्वरूप को पूरी मर्यादा के अनुसार इकट्ठा किया जायेगा। उन्होंने इस संबंधी श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी रघवीर सिंह को भी सूचित कर दिया है।