औरतों की पहली पसंद एंटीक ज्वैलरी

एंटीक ज्वैलरी आज सभी की पहली पसंद बन चुकी है। शादी हो या कॉकटेल पार्टी, डायमंट स्टड, पॉलकी, चोकर्स, पेंडेंड, जड़ाऊ ज्वैलरी, नयी फैशनेबल जनरेशन द्वारा जमकर पहनी जाती है। ज्वैलरी को चमक के साथ किसी पोशाक के साथ कैसे पहनें? उसमें से आने वाली फिनायल की खुशबू, लकड़ी या मेटल के बॉक्स को जब कभी खोला जाता था, उसमें चमकते सोने चांदी के आभूषण या एंटीक ज्वैलरी को छूने की आपको इजाजत नहीं थी। अब आज तो बात ही कुछ और है। एंटीक ज्वैलरी पहनने के लिए अब किसी की शादी का इंजतार नहीं करना पड़ता। कॉकटेल पार्टी हो, बर्थडे या इंगेजमेंट पार्टी हो यहां तक वर्कप्लेस पर आप देख सकते हैं कि स्मार्ट, सफेद शर्ट और ग्रे शर्ट के साथ डायमंड ज्वैलरी जो ग्लैमर को बढ़ाती है। आजकल ईयर कफ्स का भी काफी फैशन है। ईयर कफ को या डायंड एरिंग को कॉकटेल ड्रेस के साथ पहना जा सकता है और इसमें होंठों पर हल्के गुलाबी रंग की लिपस्टिक में खूबसूरत दिखती हैं।  रूबी, एमरेल्ड्स, पर्ल और सफायर तो हमेशा से पापुलर रहे हैं। लेकिन आजकल टीडिशनल के साथ कंप्टेलरी का भी चलन ज्वैलरी बॉक्स के लिए होता हैं यह आपके कलेक्शन में रंग भरते हैं। सफेद, डायमंड सेट मोती का  नेक्लेस, स्टेटमेंट कॉकटेल रिंग्स, टिडिशनल जड़ाऊ, पोलकी ईयंरिग्स और मॉडर्न कफ और बैंगल्स भी फैशन का जरूरी हिस्सा है। सिंगल लाइन का नेकलेस या ज्यादा भारी क्लासिक पीस का चलन पहले भी था और आज भी है। पोलकी ज्वैलरी में डायमंड का फ्यूजन और रंगीने जैम स्टोन के साथ अनकट, डायमंड चोकर और अलग तरह के बैंग्लस और ब्रेसलेट भी काफी पापुलर हैं।  -इमेज रिफ्लेक्शन सेंटर

-नीलोफर

#एंटीक ज्वैलरी