जिंदगी की जंग हारा 'फतेहवीर', बचाव कार्य हुए फेल

सुनाम ऊधम सिंह वाला,11 जून - (हरचंद सिंह भुल्लर/ सरबजीत धालीवाल) - संगरूर के गांव भगवानपुरा में बोरवेल में गिरे दो वर्षीय मासूम फतेहवीर सिंह को बाहर निकालने के लिए चल रहे बचाव कार्यों के छठे दिन आज सुबह पांच बजकर 12 मिनट पर बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि फतेह को उसी पाइप से बाहर निकाला गया, यहां खेलते-खेलते करीब 109 घंटे पहले गिर गया था।मौके पर मौजूद अधिकारियों और डॉक्टरों की टीम 'फतेह' को सफेद कपडे में लपेटकर किसी अस्पताल में ले जाया गया है। अधिकारियों द्वारा फतेह के स्वास्थ्य संबंधी स्थिति के बारे कुछ भी बताने से इंकार किया है। प्रशासन की इस कारवाई से लोगों में भारी रोष है। चाहे, आधिकारिक तौर पर अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई, परन्तु पता चला है कि मासूम फतेहवीर अपनी जिंदगी की जंग हार गया है। बचाव कार्यों की इतनी बड़ी असफलता के कारण प्रशासन और राज्य सरकार की दुनिया भर में किरकरी हो रही है।