स्वास्थ्य विभाग में डिप्टी डायरेक्टरों/सिविल सर्जनों और मेडिकल सुपरडैंटों के तबादले 

गुरदासपुर, 21 जून - (सुखवीर सिंह सैनी) - स्वास्थ्य और परिवार भलाई विभाग की तरफ से राज्य में अच्छे स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने और लोकहितों को मुख्य रखते हुए डिप्टी डायरेक्टरों /सिविल सर्जनों और मेडिकल सुपरडैंटों के तबादले और एडजस्टमेंट किये गए हैं। इन तबादलों संबंधी विभाग द्वारा अतिरिक्त मुख्य सचिव पंजाब सतीश चंद्रा की तरफ से एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें डॉ. मनजीत सिंह सिविल सर्जन को संगरूर से सिविल सर्जन मोहाली, डॉ. एनके अग्रवाल को सिविल सर्जन मोहाली से डिप्टी डायरेक्टर दफ़्तर ड. स. प. भ चंडीगढ़, डॉ. जसमीत कौर बावा को मेडिकल सुपरडैंट सिविल अस्पताल जालंधर से सिविल सर्जन कपूरथला, डॉ. राकेश कुमार को सिविल सर्जन जालंधर से सिविल सर्जन लुधियाना, डॉ. गुरिन्दर कौर चावला को सिविल सर्जन शहीद भगत सिंह नगर से सिविल सर्जन जालंधर, डॉ. मनदीप कौर को डिप्टी डायरेक्टर से मेडिकल सुपरडैंट सिविल अस्पताल जालंधर, डॉ. जसबीर सिंह को डिप्टी डायरेक्टर से सिविल सर्जन होशियारपुर, डॉ. रुपिन्दर कौर को डिप्टी डायरेक्टर दफ़्तर चंडीगढ़, डॉ. गुरशरण सिंह को प्रमोशन के बाद सिविल सर्जन संगरूर, डॉ. नैना सलाथिया को सिविल सर्जन पठानकोट से मेडिकल सुपरडैंट ईएसआई अस्पताल अमृतसर, डॉ. हरजिन्दरपाल सिंह को प्रमोशन के बाद सिविल सर्जन पठानकोट, डॉ. रजिन्दर प्रसाद भाटिया को प्रिंसिपल राज स्वास्थ्य भलाई प्रशिक्षण केंद्र मोहाली से सिविल सर्जन शहीद भगत सिंह नगर और डॉ. गुरमिन्दर सिंह महमी को डिप्टी डायरेक्टर से प्रिंसिपल राज सिंह परिवार भलाई प्रशिक्षण केंद्र मोहाली का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।