गृहमंत्री के आर्टिकल 370 को अस्थायी बताने पर फारुख अब्दुल्ला ने दिया बयान

नई दिल्ली, 01 जुलाई - केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को अस्थायी बताने पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने कहा, ‘अगर आर्टिकल 370 अस्थायी है, तो हमारा अधिकार भी अस्थायी है। जम्मू-कशमीर के राजा-महाराजा ने अस्थायी चुनाव किया। उसी के साथ आर्टिकल 370 भी अस्थायी था। उस वक्त ये कहा गया कि जब वतन फैसला करेगा कि हिंदुस्तान के साथ जाना है या पाकिस्तान के, तो जब वो हुआ ही नहीं तो ये कैसे धारा को हटा सकेंगे?