कैलगरी में ओलावृष्टि, कई जगह पर नुक्सान

कैलगरी, 19 जुलाई (हरभजन सिंह) : बाद दोपहर मौसम में एकाएक आए बदलाव के कारण शहर के कई हिस्सों में औलावृष्टि, तेज़ हवाओं व बारिश से खासा नुक्सान हुआ। कई जगहों पर ओलो का साइज़ कंच्चों के समान रहा। एनवायरमैंट एंड क्लाइमेट चेंज कनाडा अनुसार यह तूफान कैलगरी के पश्चिम की तरफ से उठा और 50 किलोमीटर की रफ्तार से कैलगरी की और आया। दक्षिण की ओर वलकन काऊंटी के इलाकों में रूरल प्रोपर्टीज़ पर इस तूफान का काफी असर रहा और घरों के साथ-साथ फसलों को नुक्सान हुआ।