" 24वां हिन्द पाक दोस्ती मेला " श्री गुरु नानक देव जी का ‘पुरअमन होंद दा सिद्धांत’ विषय पर सैमीनार आयोजित

अमृतसर, 16 अगस्त (राजेश कुमार) : भारत-पाक दोस्ती के लिए गत 24 वर्षाें से प्रयास कर रही संस्थाएं हिन्द-पाक दोस्ती मंच, फोकलोर रिसर्च अकादमी, साफ्मा, पाकिस्तान इंडिया पीपल्स फोरम फॉर पीस एंड डैमोक्रेसी तथा पंजाब जाग्रति मंच जालंधर द्वारा 24वें हिन्द-पाक दोस्ती मेले की शुरूआत सैमीनार से की गई। पंजाब नाटशाला में भारत-पाक संबंध पर श्री गुरू नानक देव जी का ‘पुरअमन होंद दा सिद्धांत’ विषय पर हुए सेमीनार में सभी बुद्धिजीवीयों, विद्वानों ने इंसानीयत और मोहब्बत के संदेश को चहु ओर फैलाने पर जोर दिया।  सैमीनार का आरंभ विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति गीत व एक भजन के द्वारा किया गया। इसके बाद ‘अजीत प्रकाशन’ समूह के सहायक संपादक व हिन्द-पाक दोस्ती मंच के महासचिव सतनाम माणक ने मंच संचालन करते हुए आये सभी गणमान्यों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि श्री गुरू नानक देव जी हमारे प्रेरणा स्रोत हैं जिन्हाेंने भारत ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी जात-पात, भेदभाव आदि का डटकर मुकाबला करते हुए सभी को इंसानियत का पाठ पढ़ाया, लेकिन आज के समय में इससे बिलकुल उलट माहौल पैदा हो गया है। आज लोग धर्मों के नाम पर लड़ रहे हैं। द वायर के संपादक सिद्धार्थ वर्धा राजन ने कहा कि भारत- पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनावपूर्ण माहौल दौरान अमन पसंद लोगों की जिम्मेवारी और बढ़ गई है। राज्यसभा सदस्य कुमार केतकर ने कहा कि भारत-पाकिस्तान नहीं बल्कि पूरी दुनिया की विचारधारा नफरत भरपूर है जिसमें अहम भूमिका मीडिया और सोशल मीडिया द्वारा निभाई जा रही है। पाकिस्तान इंडिया पीपल्स फोर्म फार पीस एंड डैमोक्रेसी के नेता जतिन देसाई ने कहा कि दोनाें देशों के लोगों को अमन और शांति पैदा करने के लिए सोचने की नहीं बल्कि कुछ करने की जरूरत है। हिन्द-पाक दोस्ती मंच के प्रधान शाइदा हमीद ने कहा कि गुरू नानक देव जी के संदेश को जीवन में अपनाना चाहिए तांकि समाज में प्रचंड हो रही नफरत की भावना को समाप्त किया जा सके। सैमीनार में डा. इन्द्रजीत सिंह गोगोआणी, कमला भसीन, रवि नतीश, प्रो. जगमोहन सिंह, ज्ञान सिंह जर्मनी ने भी सभी को को मोहब्बत और प्यार के इस पैगाम को भविष्य में जारी रखने की वकालत की। इस मौके पर फोकलोर रिसर्च अकादमी के प्रधान रमेश यादव ने सेमीनार में आये सभी गणमान्यों का धन्यवाद किया। उन्होंने गणमान्यों के करकमलों से मासिक मैगज़ीन पंज पानी का लोकार्पण भी किया।  इस मौके पर जाग्रति मंच के महासचिव दीपक बाली, शिरोमणि कमेटी के मुख्य सचिव डा. रूप सिंह, जिला पुलिस प्रमुख विक्रमजीत दुगल, पंजाब नाटशाला के मालिक जतिंदर सिंह बराड़, कुलदीप सिंह धालीवाल, केवल धालीवाल, सुमित सिंह, गुरजिंदर सिंह, जसवंत सिंह, रणजीत शर्मा, गुरबाज सिंह आदि उपस्थित थे। 
सन्नी सलीम ने सूफी गायन द्वारा किया मंत्रमुगध :
24वां हिन्द पाक दोस्ती सम्मेलन के रात्रि हुए सूफी गायन समारोह दौरान प्रसिद्ध सूफी गायक सन्नी सलीम ने अपने गीतों द्वारा श्रोताओं को मंत्रमुगध कर दिया। उन्होंने अपने गीतों के  जरीये आपसी मतभेद को त्याग कर प्यार मोहब्बत के संदेश को फैलाने के लिए प्रेरित किया।