विरासती मार्ग पर छायादार पौधे लगाने की मुहिम का हुआ आगाज  

अमृतसर,18 अगस्त - (जसवंत सिंह जस) - शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा आज श्री दरबार साहिब के बाहर गलियारे में छायादार पौधे लगाने की मुहिम का आगाज किया गया है। इस मुहिम की शुरुआत में हैड ग्रंथी ज्ञानी जगतार सिंह द्वारा एक पौधा लगाया गया और बड़े आकार के गमलों में अलग-अलग किस्मों के पौधे प्राकृतिक वातावरण का अनुभव करवाएंगे। इसकी शुरुआत मौके पर आज 25 पौधे लगाए गए और अगले दिनों में इसका और विस्तार होगा। इस मौके पर डा. रूप सिंह, काहन सिंह पन्नू, मैनेजर जसविन्दर सिंह दीनपुर समेत अन्य शख्सियतें उपस्थित थी। 

#विरासती मार्ग
#छायादार पौधे
#मुहिम
#आगाज