गर्मी बढ़ने से बिजली की खपत 11510 मैगावाट पर पहुंची

पटियाला, 31 अगस्त (जसपाल सिंह ढिल्लों/ परगट सिंह): पंजाब अंदर अब बारिश का मौसम तकरीबन ख़त्म होने किनारे है परन्तु जैसे ही गर्मी बढ़ी है, राज्य अंदर बिजली की उपभोक्ता का आंकडा फिर अतिरिक्त आंकड़े की तरफ बढ़कर 11510 मेगावाट पर जा पहुंचा है। बिजली निगम का समझौतों के कारण निजी ताप बिजली घरों से बिजली की खरीद हो रही है। बिजली निगम के अपने ताप बिजली घरों का उत्पादन इस समय पर 772 मैगावाट है। इस में लहरा मोहब्बत ताप बिजली घर की दो ईकाइयों से 405 मैगावाट और रोपड़ के गुरु गोबिन्द सिंह ताप बिजली घर की दो ईकाइयों से 367 मैगावाट बिजली उत्पादन हो रहा है। निजी ताप बिजली घरों से कुल 3673 मैगावाट बिजली पैदा हो रही है। इस में तलवंडी साबो के वणावाली ताप बिजली घर के तीन ईकाइयों से 1851 मैगावाट, राजपुरा के नलास ताप बिजली घर की दो ईकाइयों से 1325 मैगावाट और जीवीके गोइन्दवाल साहिब ताप बिजली घर की दो ईकाइयों से करीब 497 मैगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। बिजली निगम के एक वक्ता ने कहा कि पंजाब बिजली निगम के पास बिजली की कोई कमी नहीं है परन्तु सभी उपभोक्ताओं को बिजली का संयम ईस्तेमाल करना चाहिए जिससे बिजली का हम अधिक से अधिक प्रयोग किया जा सके।