ट्रंप ने फिर अलापा भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता का राग

वाशिंगटन,10 सितंबर - अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सप्ताह पहले के मुकाबले तनाव में कमी आई है। साथ ही उन्होंने एक बार फिर दोनों देशों के बीच मध्यस्थता की इच्छा जताई है। ट्रंप ने कहा कि अगर दक्षिण एशिया के दोनों पड़ोसी देश चाहें तो वे मध्यस्थता के लिए तैयार हैं। ट्रंप का यह बयान 26 अगस्त को फ्रांस में जी-7 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के 2 सप्ताह बाद आया है। इस मुलाकात में पीएम ने ट्रंप के सामने दो टूक कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच किसी मुद्दे पर तीसरे देश के हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं है।