सेना अधिकारियों के नाम से फर्जी सोशल मीडिया हैंडल चलाए जा रहे - सेना पीआरओ

नई दिल्ली,19 सितम्बर - सेना पीआरओ अमन आंनद ने कहा कि हमें यह पता चला है कि सेना के अधिकारियों के नाम से फर्जी सोशल मीडिया हैंडल चलाए जा रहे हैं। हमने इस बारे में संबंधित एजेंसियों को जानकारी दे दी है, इन अकाउंट्स को बंद किया जा रहा है। ऐसे हैंडल्स की मॉनिटरिंग एजेंसियों के द्वारा की जा रही है।

#सेना अधिकारियों
#नाम
# फर्जी
# सोशल मीडिया
# हैंडल
#चलाए
#सेना पीआरओ