विश्व कुश्ती चैंपियनशिप : चोट की वजह से फाइनल मुकाबला नहीं खेलेंगे पूनिया, मिला सिल्वर मेडल

नूर सुल्तान, 22 सितम्बर (वार्ता): जूनियर विश्व चैंपियन पहलवान दीपक पुनिया को सीनियर विश्व कुश्ती प्रतियोगिता के 86 किग्रा फ्रीस्टाइल ओलंपिक वजन वर्ग के फाइनल से रविवार को टखने की चोट के कारण हट जाना पड़ा और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा जबकि राहुल अवारे ने 61 किग्रा के गैर ओलम्पिक वजन वर्ग में कांस्य पदक जीत लिया। दीपक का इसके साथ ही विश्व प्रतियोगिता के इतिहास में भारत को दूसरा स्वर्ण पदक दिलाने का सपना टूट गया। दीपक ने अपनी स्पर्धा में भारत को टोक्यो ओलंपिक 2020 का कोटा दिला दिया था और उन्हें फाइनल में ईरान के हसन आलियाजाम याजदानीचराती से भिड़ना था लेकिन उन्होंने फाइनल से कुछ घंटे पहले चोट के कारण मुकाबले से हटने का फैसला किया। भारत के लिए दीपक का इस तरह हट जाना एक गहरा झटका था लेकिन राहुल अवारे ने 61 किग्रा के कांस्य पदक मुकाबले में अमेरिका के टाइलर ली ग्राफ को 11-4 से पराजित कर कांस्य पदक जीत लिया। भारत को इस प्रतियोगिता में एक रजत और चार कांस्य सहित पांच पदक मिले जो पदकों की संख्या के लिहाज से विश्व चैंपियनशिप में उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। भारत ने प्रतियोगिता में चार ओलंपिक कोटा भी हासिल किये।