विंग कमांडर अभिनंदन ने वायुसेना दिवस पर उड़ाया विमान
नई दिल्ली, 08 अक्तूबर - भारतीय वायुसेना अपना 87वां स्थापना दिवस मना रही है। बालाकोट एयरस्ट्राइक के हीरो विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने आज एक बार फिर मिग लड़ाकू विमान में उड़ान भरी। इस दौरान 3 मिराज 2000 एयरक्राफ्ट, सुखोई ने भी वायुसेना दिवस के मौके पर उड़ान भरी। वायुसेना दिवस के अवसर पर गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान वायुसेना के कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कई अन्य देशों के सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं जो एयर शो का गवाह बन रहे हैं। भारतीय वायुसेना के जांबाज सेना की ताकत प्रदर्शित कर रहे हैं।
#विंग कमांडर
#अभिनंदन
# वायुसेना दिवस
#उड़ाया
# विमान