514777 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद
चंडीगढ़, 11 अक्तूबर (अ.स.): खरीफ मार्केटिंग सीजन 2019-20 के दौरान हुई धान की खरीद संबंधी जानकारी देते हुए पंजाब सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब में 10 अक्तूबर तक सरकारी एजेंसियों और निजी मिल मालिकों द्वारा 5.14 लाख मीट्रिक टन धान की ख़रीद की गई है। उन्होंने बताया कि राज्य में हुई धान की कुल खरीद में से 483364 मीट्रिक टन सरकारी एजेंसियों द्वारा जबकि 31413 मीट्रिक टन धान की फसल निजी मिल मालिकों द्वारा खरीदी जा चुकी है। पनग्रेन द्वारा 196115 मीट्रिक टन, मार्कफैड द्वारा 132026 टन और पनसप द्वारा 78220 टन धान की फसल खरीदी गई है जबकि पंजाब स्टेट वेयरहाऊसिंग कोर्पोरेशन द्वारा 66603 मीट्रिक टन और एफ.सी.आई. द्वारा 10400 मीट्रिक टन धान की फसल खरीदी जा चुकी है।
#खरीद