चीन के राष्ट्रपति के खिलाफ  प्रदर्शन कर रहे 11 तिब्बती गिरफ्तार

चेन्नई, 11 अक्तूबर (भाषा) : पुलिस ने यहां हवाई अड्डे और चीनी राष्ट्रपति के ठहरने वाले होटल के बाहर कथित रूप से प्रदर्शन की कोशिश कर रहे 11 संदिग्ध तिब्बतियों को हिरासत में लिया। अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग इसी होटल में ठहरने वाले हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने तिब्बती झंडे के साथ मौजूद एक शख्स को वहां से दूर ले गई और यहां पहुंचने के बाद चीनी राष्ट्रपति जिस होटल में ठहरने वाले हैं उसके बाहर अचानक प्रदर्शन की कोशिश कर रहे चार अन्य को भी दूर ले गई। कुछ पुलिसकर्मी प्रदर्शनकारी को एक ऑटोरिक्शा में बैठा कर दूर ले गये, जबकि चार अन्य को पुलिस वाहन में ले जाया गया। इस बीच हवाईअड्डा पुलिस ने बताया कि उन्होंने शी के पहुंचने से पहले हवाईअड्डा पर प्रदर्शन की कोशिश कर रहे छह तिब्बतियों को हिरासत में लिया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि हमने उन्हें अपने पास रखा है। अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। शहर और महाबलीपुरम, किसी किले में तब्दील हो गया है और जिस स्टार होटल में चिनफिंग ठहरने वाले हैं उसे बहुस्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है।