मुकेरियां में आंगनवाड़ी वर्करों ने किया पंजाब स्तरीय रोष-धरना

मुकेरियां, 12 अक्तूबर (रामगढ़िया): पंजाब में चार विधान सभा उप चुनावों दौरान अपनी मांगों को लेकर आंगनवाड़ी वर्कर यूनियन पंजाब द्वारा पंजाब सरकार खिलाफ  राज्य स्तरीय पहला रोष धरना मुकेरियां में हजारों की संख्या में पहुंच कर दिया गया। आंगनवाड़ी वर्करों एंव हैलपरों ने मुकेरियां में आल पंजाब आंगनवाड़ी मुलाजम यूनियन के प्रदेश प्रधान हरगोबिंद कौर की अगुवाई में रोष प्रदर्शन किया एंव लोगों को सरकार की नलायकियों बारे जानकारी दी। वर्करों एंव हैल्परों ने अपने सिरों पर काली चुनियां लेकर एंव हाथों में काले झंडे पकड़े हुए थे। इन वर्करों एंव हैल्परों ने शहर के बाजारों में रोष मार्च किया एंव पंजाब सरकार के विरूद्ध जोरदार नारेबाज़ी की। हरगोबिंद कौर ने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार ने अपनी तरफ  से तो क्या देना था उल्टा जो पैसे केंद्र सरकार के बढ़ाए थे उनमें से भी पूरे पैसे नहीं दिए गए। जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई वर्करों एंव हैल्परों को निशाने पर रखा गया। उन्होंने बताया कि 15 अक्तूबर को फ गवाड़ा, 16 अक्तूबर को दाखा एंव 19 अक्तूबर को जलालावाद में रोष रैलियां की जा रही हैं। इस मौके पंजाब सरकार के नाम यूनियन द्वारा मांग पत्र दिया गया। इस मौके शिंद्रपाल कौर थांदेवाला, जसवीर कौर दसूहा, दलजिंद्र कौर उदोनंगल, सतवंत कौर भोगपुर, शिंद्रपाल कौर भूंगा, सुमन लता पठानकोट, कुलमीत कौर बटाला, गुरप्रीत कौर गुरदासपुर व अन्य मौजूद थीं।