रबाब उत्सव के दूसरे दिन विभिन्न जत्थों ने तंती साजों से गुरुवाणी की छहबर लगाई

सुल्तानपुर लोधी, 19 अक्तूबर (लाडी): साहिब श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व समारोहों को समर्पित पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला की ओर से राज्य सरकार के विशेष सहयोग से ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री रबाबसर भरोआणा में करवाए जा रहे तीन दिवसीय रबाब उत्सव के दूसरे दिन विभिन्न जत्थों ने तंती साजों से गुरुबाणी का गायन किया। दूसरे दिन के समारोह दौरान वक्ता सिंह बंधू, पद्मश्री सुरिंदर सिंह, भाई गुरनाम सिंह, डा. जसबीर कौर गुरमति कॉलेज पटियाला, डा. गुरमीत सिंह सिद्धू, डा. अनुराग सिंह लुधियाना, डा. कंवलजीत सिंह, हरविंदर सिंह चंडीगढ़, आशुप्रीत कौर जालंधर, भाई गुरमीत सिंह शांत, डा. गुरमीत कौर सहित अन्य जत्थों ने घंटो बंधी रागात्मिक शब्द कीर्तन कर श्रद्धालुओं को निहाल किया। इस अवसर पर प्रबंधकों की ओर से शब्द गायन करने वाले जत्थों का विशेष सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर डा. गुरनाम सिंह ने बताया कि 20 अक्तूबर को राष्ट्रीय स्तर का सैमीनार करवाया जा रहा है। इस अवसर पर संत बाबा घोला सिंह, बाबा ज्ञान सिंह, बाबा अवतार सिंह, गुरमेल सिंह, गुरजंट सिंह संधू आदि उपस्थित थे।