गुरुद्वारा बंगला साहिब में दिव्यांग व वृद्ध संगत को मिलेंगी विशेष सुविधाएं

नई दिल्ली, 20 अक्तूबर (भाषा) : दिल्ली के सबसे बड़े हेरिटेज सिख धार्मिक स्थल गुरुद्वारा बंगला साहिब में गुरु नानक देव जी के 550वें जन्मदिन के मौके पर दिव्यांगों और वृद्ध श्रद्धालुओं के लिए व्हील चेयर की संख्या बढ़ाने और विशेष चेयर लिफ्ट के निर्माण सहित कुछ विशेष सुविधाएं विकसित की जाएंगी, जिससे वह मुख्य दरबार हॉल में आसानी से पहुंचकर प्रार्थना और अरदास कर सकेंगे। दिल्ली सिख गुरद्वारा समिति ने दिव्यांग और वृद्ध संगत की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गुरुद्वारा परिसर के ढांचे का नवीकरण करने का निर्णय किया है। गुरुद्वारा परिसर और दरबार हॉल में उनके सुगम आवागमन के लिए व्हील चेयर, बैटरी से चलने वाली गाड़ी, पाथ वे और रेलिंग की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही उनके लिए विशेष शौचालय और अन्य सुविधाओं की भी व्यवस्था की जाएगी। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर की जा रही व्यवस्थाओं के तहत इन विशिष्ट श्रद्धालुओं के लिए गुरुद्वारे के सामने वाले हिस्से से मुख्य दरबार हॉल तक बीस लाख रुपए की लागत से एक नई लिफ्ट का निर्माण जोरों पर है। इसके नवम्बर तक चालू होने की उम्मीद है।