कनाडा के पीएम ट्रूडो ने दिवाली और बंदी छोड़ दिवस की बधाई दी 

ओटावा, 28 अक्तूबर - दूसरी बार कैनेडा के प्रधानमंत्री बने जस्टिन ट्रूडो ने लोगों को दीवाली और बंदी छोड़ दिवस की बधाई दी है। इस संबंधी बीते दिन एक बयान जारी करके ट्रूडो ने कहा कि आज हम कनाडा और दुनिया भर में रह रहे हिंदु, सिक्ख, जैन और बौद्ध धर्म के अनुयायी भाईचारे के साथ दीवाली और 'बंदी छोड़ दिवस' की खुशी सांझा कर रहा हूँ। ट्रूडो ने कहा कि इस त्योहार को अंधेरे पर रोशनी, बुराई पर अच्छाई और ज्ञान और शक्ति की याद में मनाया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि जहां यह त्योहार विभिन्नता और एकजुटता की याद दिलाता है, वहीं कनाडा के हिंदू, सिख, जैन और बौद्ध समुदायों द्वारा कनाडा के विकास में रोजाना दिए जा रहे योगदान को पहचानने का एक मौका भी प्रदान करता है।