कासगंज में डेंगू और मलेरिया का कहर 


कासगंज.04 नवंबर  डेंगू और मलेरिया  की चपेट में कासगंज के एक ही गांव के पांच सौ से अधिक लोग आ चुके हैं जबकि तीन लोगों की डेंगू  से मौत की पुष्टि हुई है. बीमारी का आलम यह है कि अब अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड तक नहीं बचे हैं. जनपद कासगंज में मच्छरों का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन डेंगू-मलेरिया के नए केस रिपोर्ट हो रहे हैं. दूर-दराज के इलाकों से भी मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है. जहां डॉक्टरों के लिए इतनी तादाद में मरीजों को संभालना चुनौती बना हुआ है.