अब दुबई व अन्य देशों के प्याज खाएंगे देशवासी 

नई दिल्ली, 8 नवम्बर (भाषा): सरकार ने प्याज के आसमान छूते दाम पर अंकुश लगाने के लिये दुबई और अन्य देशों से भारी मात्रा में प्याज आयात का शुक्रवार को फैसला किया। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एमएमटीसी ने इसके लिये निविदा जारी की है। सरकार द्वारा यह जानकारी दी गई है।  एमएमटीसी की यह दूसरी निविदा है जिसे एजेंसी ने जारी किया है। इससे पहले जो 2,000 टन प्याज के आयात के लिए निविदा जारी की गई थी उसके लिये कोई बोली प्राप्त नहीं हुई।     इस संबंध में एक निर्णय मंत्रिमंडलीय सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में एक उच्च-स्तरीय बैठक में लिया गया। आपूर्ति घटने से प्याज के दाम पिछले एक महीने में तेजी से बढ़े हैं। राष्ट्रीय राजधानी में प्याज का खुदरा दाम 100 रुपये प्रति किलोग्राम तक बढ़ गया है और देश के अन्य भागों में यह 60-80 रुपये प्रति किलो के दायरे में हैं। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि एमएमटीसी को प्याज की घरेलू आपूर्ति बढ़ाने के लिए दुबई और अन्य देशों से इस सब्जी का पर्याप्त मात्रा में आयात करने का अनुरोध किया गया है।