नैशनल हेराल्ड ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले से संबंधी लेख पर मांगी माफी

नई दिल्ली, 10 नवम्बर (वार्ता): उच्चतम न्यायालय के फैसले को लेकर छपे लेख पर भारतीय जनता पार्टी की आलोचना के बाद ‘नैशनल हेराल्ड’ ने लेख वापस लेते हुए माफी मांगी है। अखबार ने रविवार को ट्वीट कर माफी मांगी और कहा कि लेख से यदि किसी व्यक्ति या समुदाय की भावनाएं आहत हुई है तो उसके लिए हम माफी मांगते हैं। लेख में लेखक ने निजी विचार व्यक्त किए हैं और हमारा उन विचारों से कोई संबंध नहीं है। भारतीय जनता पार्टी ने नेशनल हेराल्ड में आये इस लेख को निंदनीय और निराशाजनक बताया है और कहा है कि इसमें पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट और भारत के उच्चतम न्यायालय के बीच समानता की बात कही गई है। लेख का शीर्षक है ‘अयोध्या फैसले से हमें पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट की याद क्यों आती है।’