'हरे रामा, हरे कृष्णा’ के रंग में रंगी गुरू नगरी

अमृतसर,16 नवंबर - (राजेश कुमार संधू) - गुरू नगरी आज उस समय ‘हरे रामा, हरे कृष्णा’ के रंग में रंगी नजर आई जब लॉरेंस रोड से भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा शुरू हुई। इस्कॉन के महामण्डलेश्वर श्रील नवयोगेन्द्र स्वामी जी महाराज की अध्यक्षता में निकाली गई इस रथ यात्रा की शुरूआत लॉरेंस रोड पर स्थित मंदिर से मेयर स. करमजीत सिंह रिंटू द्वारा झाड़ू लगाकर की गई। फिर यह रथ यात्रा मदन मोहन मालविया रोड, भंडारी पुल, हाल बाजार, टाउन हाल, कटड़ा जैमल सिंह, सिकंदरी गेट, हाथी गेट से होते हुए श्री दुर्गियाना तीर्थ मे जाकर सम्पन्न हुई। रथ यात्रा के आगे ‘हरे कृष्णा’ की धुन में नाच रहे छोटे बच्चे आर्कषण का केंद्र बने। इस दौरान संत समाज से माता सुधा देवा जी, माता आरती देवा जी, माता शारदा महेश्वरी जी, परम पूज्य मनोज जी महाराज के अलावा राजनीतिज्ञों में सांसद श्वेत मलिक, विधायक डॉ. राज कुमार वेरका, पंजाब प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रधान मैडम ममता दत्ता, जिला कांग्रेस कमेटी शहरी के प्रधान मैडम जतिंदर सोनिया, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन दिनेश बस्सी, पूर्व विधायक जुगल किशोर शर्मा, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री लक्ष्मी कांता चावला इत्यादि भी शामिल होने पहुंचे। महामण्डलेश्वर श्रील नवयोगेन्द्र स्वामी जी महाराज ने कहा कि हिंदू धर्म में इस यात्रा का बहुत महत्व है और इसका जिक्र स्कंद पुराण, नारद पुराण, पद्म पुराण और ब्रह्म पुराण में भी किया गया है। उन्होंने बताया कि ऐसी मान्यता है कि इस यात्रा का हिस्सा बनने पर बहुत पुण्य मिलता है।