लाहौर यूनिवर्सिटी में गूंजे ‘आज़ादी-आज़ादी’ के नारे

अमृतसर, 18 नवम्बर (सुरिन्दर कोछड़) : दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों की तर्ज पर आज पाकिस्तान की लाहौर यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों ने भी ‘आज़ादी-आज़ादी’ के नारे लगाए। विद्यार्थियों के नारों बारे कई वीडियो सोशल मीडिया पर जोर-शोर से सांझे किए जा रहे है। लाहौर यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने मशहूर कवि फैज़ अहमद फैज़ के जन्म दिन से पहले आयोजित किए साहित्य उत्सव दौरान नारेबाजी की। विद्यार्थियों ने नारेबाजी करते कहा-‘हम क्या चाहते है आज़ादी। पढ़ने की आज़ादी। साथी चुनने की आज़ादी।’ उक्त विद्यार्थियों ने प्रदर्शन दौरान ‘जब-जब लाल लहराएगा, तब होश ठिकाने आएगा’ के भी नारे लगाए। दिलचस्प बात यह है कि जिस समय विद्यार्थी पाकिस्तान में आज़ादी-आज़ादी के नारे लगा रहे थे, तो इधर भी जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी भी दिल्ली में संसद तक मार्च दौरान आज़ादी के नारे लगाते दिखाई दिए।