करतारपुर गलियारा के पीछे पाक सेना प्रमुख बाजवा का दिमाग : शेख राशिद

अमृतसर, 30 नवम्बर (सुरिन्द्र कोछड़): पाकिस्तान के विवादित संघीय रेलवे मंत्री शेख राशिद अहमद ने आज एक बार फिर से विवादग्रस्त बयान जारी करते हुए कहा कि करतारपुर गलियारा शुरू करने के पीछे पाक के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा का दिमाग है। हालांकि इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान लगातार यह दावा करते रहे हैं कि गलियारे की शुरुआत करने का विचार उनका था। गलियारे के उद्घाटन समारोह मौके 9 नवम्बर को भी उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा था कि उनको एक वर्ष पहले तक इस बारे कोई जानकारी नहीं थी कि पाक के ज़िला नारोवाल में स्थापित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब की सिख कौम के लिए क्या महत्व है, परन्तु जब उनके प्रधानमंत्री के पद के लिए शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे भारतीय राजनीतिक नेता व पूर्व क्रिकेटर स. नवजोत सिंह सिद्धू ने उक्त स्थान का महत्व बताया तो उन्होंने निश्चय किया कि वह सिख कौम को यह तोहफा ज़रूर भेंट करेंगे। मंत्री ने कहा कि जनरल बाजवा ने करतारपुर गलियारा खोल कर भारत पर बड़ा हमला किया है। इस प्रोजैक्ट के ज़रिये पाकिस्तान ने शांति का माहौल बनाया व सिख भाईचारे का प्यार जीत लिया।