खालसा एड के प्रमुख रवि सिंह ने श्री अकाल तख्त के जत्थेदार से की मुलाकात
अमृतसर, 5 दिसंबर - (सुरिन्दरपाल सिंह वरपाल) - अंतरराष्ट्रीय संस्था खालसा एड के प्रमुख रवि सिंह खालसा ने आज श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह के साथ मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने विदेशों में बसते पंजाबियों की समस्याओं समेत अलग-अलग मामले पर विचार किया। इस मौके उन्होंने सिरपा की कम हो रही मान्यता के प्रति चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सिरपा की कद्र बरकरार रखने के लिए जरुरी कदम उठाए जाएं।
#रवि सिंह
#अकाल तख्त
#जत्थेदार
# मुलाकात