मुस्लिम समुदाय को श्री करतारपुर साहिब जाने की नहीं दी जा रही अनुमति 

अमृतसर, 1 जनवरी (सुरिंदर कोछड़) : पाकिस्तान के ज़िला नारोवाल स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में 3 से 5 जनवरी तक मनाए जा रहे सरबंसदानी गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव में भाग लेने पर पाकिस्तान के गैर-सिख समुदाय पर रोक लगा दी गई है। ‘अजीत समाचार’ के साथ देर सायं फोन पर बातचीत करते हुए पाकिस्तान इवैकुई ट्रस्ट प्रापर्टी बोर्ड के चेयरमैन डा. आमिर अहमद ने बताया कि यह रोक सुरक्षा कारणों के चलते लगाई गई है। उन्होंने बताया कि प्रकाशोत्सव के मद्देनज़र इतिहास में पहली बार पंजाबी सिख संगत व पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के संयुक्त प्रयासों से गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाशोत्सव  विशाल स्तर पर व उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नानकशाही कैलेंडर के अनुसार गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में 3 जनवरी को श्री अखंड पाठ साहिब की शुरुआत होगी और 5 जनवरी को भोग के पश्चात् गुरुद्वारा साहिब में पांच प्यारों की अगुवाई में विशाल नगर कीर्तन सजाया जाएगा। डा. अहमद के अनुसार प्रकाशोत्सव समारोह के चलते 3 से 5 जनवरी तक पाकिस्तानी गैर सिखों को गुरुद्वारा साहिब में शिरकत नहीं करने दी जाएगी। जबकि पाकिस्तान के विभिन्न शहरों में रहते लगभग 2000 सिख प्रकाशोत्सव समारोह में शामिल हाेंगे। ईटीपीबी के सचिव तारिक वज़ीर ने कहा कि यह पहला मौका है जब गुरुद्वारा करतारपुर साहिब में पाक सिख भाईचारे द्वारा नगर कीर्तन सजाया जा रहा है।