98 वर्षीय भारतीय महिला को आस्ट्रेलिया से दिया जाएगा देश निकाला
मेलबोर्न, 22 जनवरी (सरताज सिंह धौल): आस्ट्रेलिया में पिछले 12 वर्ष से रह रही बुजुर्ग महिला को वीज़ा देने से इन्कार किया गया है क्योंकि वह यहां के स्वास्थ्य प्रणाली पर वित्तीय बोझ डालेगी। 98 वर्षीय यह महिला जिसे भारत भेजने की धमकी दी गई है क्योंकि यदि वह यहां रहेगी तो वह बहुत महंगी पड़ सकती है। भारतीय महिला जोकि 2007 में गोवा से यहां आई थी और उसे उस समय टूरिस्ट वीज़ा मिला था और उसके बाद उसके परिवार द्वारा पीजिंग वीज़ा लिया था। एक अंग्रेज़ी की अखबार की रिपोर्ट अनुसार 12 वर्ष के इंतज़ार के बाद उसे नवम्बर 2019 में उस समय निराशा का सामना करना पड़ा जब इमीग्रेशन विभाग द्वारा उसकी अर्जी को रद्द कर दिया गया और कहा कि यदि वह यहां रहती है तो उसकी देखभाल इस देश के लिए काफी महंगी पड़ेगी। उसके पारिवारिक सदस्यों ने उसके समर्थन के लिए आनलाइन याचिका दायर की है।