आज जल्द ही अन्य नंबर किये जा रहे हैं जनतक - डिप्टी कमिशनर

गढ़शंकर, 25 मार्च - (धालीवाल) - कोविड -19 (कोरोना वायरस) को फैलने से रोकने के लिए जिले में लगाए गए कर्फ़्यू के मद्देनज़र जिला प्रशासन होशियारपुर द्वारा पहले जिला वासियों को घरों में ज़रूरी वस्तुएं और दवाओं की 'होम डिलीवरी' के लिए पड़ाव के अंतर्गत सबंधित दुकानों आदि के मोबाइल नंबर जनतक कर दिए गए हैं। डिप्टी कमिशनर अपनीत रियायत ने जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी व्यक्ति द्वारा जारी किये इन मोबाइल नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि पहले चरण के अंतर्गत जारी किये इन मोबाइल नंबरों के इलावा आज जल्द ही अन्य नंबर भी जारी किये जा रहे हैं, जिससे जिला वासियों को घरों में ही सुविधा प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला वासियों की ज़िम्मेदारी बनती है कि वह घरों से न निकलें।

करियाना के जरूरी समान की 'होम डिलीवरी' के लिए नीचे लिखे नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है:

1. सरकारी कॉलेज रोड, होशियारपुर 77173 -03809, 97804 -80479

2. माल रोड, होशियारपुर 77173 -03816, 7009468368

3. गोगिया काम्प्लेक्स, होशियारपुर 77173 -03808, 83689 -64590

4. गड़शंकर 8283821358

5. बस स्टैंड, होशियारपुर 99531 -94298

6. चण्डीगढ़ रोड, होशियारपुर 7006966288

7. माल रोड, होशियारपुर 7355823975

8. प्रकाश टावर, होशियारपुर 8283823529

9. टांडा (बीओबी) 7718835757

10. मियानी रोड, दसूहा 7015973747

11. मुकेरियाँ 7986564103

12. मुकेरिया-हुसैनपुर जरूरी दवाओं की 'होम डिलीवरी' के लिए नीचे लिखे नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है:

13. वोहरा मेडिकल स्टोर, होशियारपुर 94172 -54722

14. अरोड़ा मेडिकल हाल, होशियारपुर 98552 -73595