आवश्यक वस्तुओं की निर्विघ्न सप्लाई के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

चंडीगढ़ : पंजाब सरकार ने लोगों को ज़रूरी वस्तुओं की निर्विघ्न सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए कुछ ठोस कदम उठाते हुए यातायात की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं जिससे ऐसी वस्तुओं को ले जाने वाले ट्रकों आदि वाहनों की आवाजाही बरकरार रखी जा सके। सरकार ने ज़रूरी वस्तुओं को परचून की अधिकतम खुदरा मूल्य (एम.आर.पी.) से अधिक कीमत पर बेचने वालों को 1.85 लाख रुपए जुर्माना लगाने का फैसला किया गया है। सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि सैंट्रल ट्रांसपोर्ट रूम के प्रमुख स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर होंगे जबकि ज़िलों में स्थापित ऐसे कंट्रोल रूमज़ की कमांड सचिव और आर.टी.ए. के हाथों में होगी। परिवहन विभाग ने उन राज्यों में भी सप्लाई को बढ़ा दिया है। जिनमें अनाज और अन्य वस्तुओं की कमी है। गेहूं /चावल के लगभग 20-25 रैक जिनमें 54,000-67,000 टन अनाज और अन्य सामान होता है, रोज़ाना इन राज्यों को भेजा जा रहा है।