अमृतसर के 5 लोग लॉकडाउन की वजह से पाकिस्तान के लौहार में फंसे सतबीर सिंह के बेटे कमलजीत सिंह की अपील


 नई दिल्ली ,25 मई - अमृतसर में सतबीर सिंह के बेटे कमलजीत सिंह ने कहाकि मेरे पिता, माता और तीन अन्य लोग 10 मार्च को पाकिस्तान गए थे और वहां कई गुरुद्वारों का दौरा किया और COVID-19 प्रेरित तालाबंदी के कारण बहा फंसे हुए हे । मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि उन्हें जल्द से जल्द वापस लाया जाए ।  
 

#अमृतसर