चाहता हूं कि भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में दर्शक मौजूद रहें : ली

नई दिल्ली, 9 जून (वार्ता): ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का कहना है कि उन्हें इस बात की उम्मीद है कि इस साल के अंत में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टैस्ट सीरीज में दर्शक मौजूद रहेंगे। कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में क्रिकेट गतिविधियां ठप्प पड़ी हुई है और ऐसे में क्रिकेट दोबारा शुरु होने पर दर्शकों के बिना खेल आयोजित करने पर चर्चा जारी है। इस बीच इंग्लैंड और वैस्टइंडीज के बीच आठ जुलाई से होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज दर्शकों के बिना कराई जाएगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल के अंत में चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। ली ने भारत के पूर्व लीजेंड बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से 100 एमबी एप के माध्यम से चर्चा की जिसमें दोनों के बीच भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज को लेकर बात हुई। ली ने सचिन से कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि जब इस साल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज हो तो दर्शकों को मौजूद रहने की इजाजत मिले। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो इससे काफी मुश्किल होगी। जब मैं खेलता था तो मुझे दर्शकों की मौजूदगी से ऊर्जा मिलती थी।’ उन्होंने कहा, ‘अगर दर्शकों को इजाजत नहीं दी जाए तो शायद स्टेडियम में स्पीकर की व्यवस्था हो जिसमें दर्शकों की आवाजें सुनाई दें। ऐसा शायद भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में शुरु किया जाए।’