जहरीली शराब त्रासदी मामले में कैप्टन ने सात अधिकारियों को किया निलंबित, जांच के दिए आदेश

चंडीगढ़, 01 अगस्त - (विक्रमजीत सिंह मान) - पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने जहरीली शराब मामले में आबकारी और कर विभाग के सात अधिकारियों को निलंबित करने और उनके खिलाफ जांच के निर्देश दिए हैं। जहरीली शराब पीने के कारण पंजाब के तीन जिलों में अबतक 86 मौतें रिपोर्ट की गई हैं और मुख्यमंत्री द्वारा मृतकों के पारिवारिक सदस्यों को दो-दो लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया है। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने किसी भी सरकारी कर्मचारी या अन्य किसी के इस मामले में लिप्त पाए जाने पर उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने शिरोमणि अकाली दल (ब) के प्रधान सुखबीर सिंह बादल को इस त्रासदी पर राजनीति न करने  अपील की है, उन्होंने कहा कि ऐसे केस 2012-16 में अकाली-भाजपा शासन के दौरान भी सामने आए थे।