अगले 2-3 दिनों में फिर होगी भारत-चीन के बीच सैन्य वार्ता, अजीत डोभाल ने तय किया एजेंडा


नई दिल्ली, 18 सितंबर - भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद को लेकर अगले 2-3 दिनों में दोनों देशों के बीच कोर कमांडर स्तर की वार्ता फिर से होगी। एनएसए अजीत डोभाल और डिफेंस स्टाफ प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने बैठक कर भारतीय पक्ष द्वारा उठाए जाने वाले एजेंडे और मुद्दों पर चर्चा कर अंतिम रूप से तय किया।